राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के आज जारी एक आदेश के बाद वरिष्ठ चुनाव आयुक्त वीरावाली सुंदरम सम्पत को मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति दे दी गई है।
वीरावाली 1973 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं और आंध्र प्रदेश काडर से ताल्लुक रखते हैं। वीरावाली एस.वाई. कुरेशी का स्थान लेंगे। गौरतलब है कि वीरावाली को चुनाव आयुक्त का कार्यभार 21 अप्रेल 2009 को सौंपा गया था। 16 जनवरी, 1950 को तमिलनाडु के वेल्लोर में जन्मे वीरावाली 16 जनवरी 2015 तक इस पद पर बने रहेंगे। इस पद पर नियुुक्ति छह वर्षों या अधिकतम 65 वर्ष उम्र होने तक के लिए की जाती है।
वीरावाली की नियुक्ति की आधिकारिक सूचना अगले कुछ दिनों में जारी की जाएगी। वीरावाली की नियुक्ति तय होने के साथ ही इस पद की दौड़ से दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अब पूरी तरह बाहर हो गए हैं। इस पद की रेस में उप-राष्ट्रपति के सचिव शमशेर शरीफ और दिल्ली के मुख्य सचिव पी.के. त्रिपाठी थे।
0 comments:
Post a Comment