सेवानिवृत्ति के बाद कुरेशी लिखेंगे चुनाव प्रबंधन पर पुस्तक


वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शहाब्बुद्दीन याकुब कुरेशी सेवानिवृत्ति के बाद भारत में चुनाव प्रबंधन विषय पर पुस्तक लिखेंगे। देश में चुनाव का वर्तमान प्रणाली में सुधार और बदलाव को लेकर दिशा दिखाने वाली इस पुस्तक पर कुरेशी जल्द ही काम शुरू करेंगे।
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त पद से 10 जून को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। कुरेशी 30 जून, 2010 से इस पद पर थे और पहले मुस्लिम मुख्य चुनाव आयुक्त भी बने। 1971 बैच के आईएएस कुरेशी ने रोल ऑफ कम्यूनिकेशन एण्ड सोशल मार्केटिंग इन डेवल्पमेंट ऑफ वुमन एण्ड चिल्ड्रन विषय पर पीएचडी भी की है। दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से शिक्षा लेने वाले कुरेशी को ब्यूरोक्रेसी में 36 सालों का गहन अनुभव हासिल है। कुरेशी उन चर्चित आईएएस अधिकारियों में से हैं, जिन्हें बेहतरीन कार्यप्रणाली के लिए पहचाना जाता है। केन्द्र में सचिव, खेल एवं युव मामलात के पद को भी कुरेशी संभाल चुके हैं। साथ ही केन्द्र में सामाजिक क्षेत्र से जुड़े विभागों से कुरेशी का गहरा नाता रहा है। चिकित्सा, शिक्षा, जनसंख्या सरीखे कई सामाजिक मुद्दों को लेकर भी कुरेशी अपने कार्यकाल में जबरदस्त सक्रिय रहे हैं।

Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment