जीनिवा में आईएएस एन.एन. प्रसाद का कार्यकाल बढ़ा


भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के 1981 बैच के वरिष्ठ अधिकारी नरेश नंदन प्रसाद को एक्सटेंशन दे दिया गया है। प्रसाद फिलहाल जीनिवा में हैं और मूलत: उत्तराखण्ड काडर से ताल्लुक रखते हैं।
ताजा जानकारी में पता चला है कि प्रसाद का कार्यकाल बढ़ा कर 6 मई, 2013 तक कर दिया गया है। फिलहाल प्रसाद डब्ल्यूआईपीओ (वल्र्ड इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गनाईजेशन) के चीफ-डी-कैबिनेट की भूमिका में जीनिवा में हैं। डब्ल्यूआईपीओ जीनिवा औद्योगिक विकास विभाग के से जुड़ी है। प्रसाद इस पद पर 8 मई, 2009 से सेवाएं दे रहे हैं।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment