भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के 1981 बैच के वरिष्ठ अधिकारी नरेश नंदन प्रसाद को एक्सटेंशन दे दिया गया है। प्रसाद फिलहाल जीनिवा में हैं और मूलत: उत्तराखण्ड काडर से ताल्लुक रखते हैं।
ताजा जानकारी में पता चला है कि प्रसाद का कार्यकाल बढ़ा कर 6 मई, 2013 तक कर दिया गया है। फिलहाल प्रसाद डब्ल्यूआईपीओ (वल्र्ड इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गनाईजेशन) के चीफ-डी-कैबिनेट की भूमिका में जीनिवा में हैं। डब्ल्यूआईपीओ जीनिवा औद्योगिक विकास विभाग के से जुड़ी है। प्रसाद इस पद पर 8 मई, 2009 से सेवाएं दे रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment