राजेन्द्र खर्रा इफको के नए राज्य विपणन प्रबंधक


जयपुर। सहाकरी क्षेत्र की जानी मानी कंपनी इफको के शीर्ष प्रबंधन में बदलाव हुआ है। इफको के राज्य विपणन प्रबंधक के पद पर राजेन्द्र खर्रा की नियुक्ति तय हो गई है।
खर्रा फिलहाल क्षेत्रीय कार्यालय, जयपुर के प्रमुख क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर तैनात थे। गौरतलब है कि इफको सहकारी क्षेत्र की ऐसी कंपनियों में शामिल है, जो किसानों में बेहद चर्चित है।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment