जर्मनी के सबसे बड़े डॉयचे बैंक में को-सीईओ पद पर जयपुर में जन्मे अंशुमन जैन ने पहुंच कर खास मुकाम हासिल किया है। अंशुमन डॉयचे बैंक में इन्वेस्टमेंट बैंकिंग डिविजन संभालेंगे। 7 जनवरी, 1963 को जयपुर में जनमे अंशुमन ने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज से कॉमर्स में गे्रजुएशन की और फिर युनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स एमहर्सट से वित्त में प्रबंधन की डिग्री लेकर बैंकिंग इंडस्ट्री से जुड़ गए।
अपनी एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के साथ ही अंशुमन ने जानी-मानी किडर, पेबॉडी एण्ड कंपनी में डेरिवेटिव्ज रिसर्च एनॉलिस्ट के तौर पर काम करना शुरू किया। यहां करीब तीन साल का अनुभव लेकर वे न्यूयॉर्क में मैरिल्ल लिंच में चले गए। 1995 में अंशुमन डॉयचे बैंक में आए और यहां बैंक की गु्रप एग्जीक्यूटिव कमेटी में शामिल हुए। यहीं से शुरू हुआ सिलसिला फिर थमा ही नहीं। अंशुमन को रिस्क मैनेजमेंट लाइफटाइम एचीवमेंट अवॉर्ड - 2010 से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा नैस्कॉम की ओर एनुअल बिजनेस लीडर अवॉर्ड, अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन अचीवमेंट अवॉर्ड सहित यूरोमनी मैगजीन की ओर से कैपिटल मार्केट अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिल चुका है।
0 comments:
Post a Comment