बिहार काडर में भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में रीशफल का दौर जारी है। इसी सिलसिले में आज एक सरकारी आदेश के बाद काडर के 34 आईएएस अधिकारी इधर-उधर कर दिए गए हैं।
इस रीशफल में प्रमुख शासन सचिव (हैल्थ) को अब शिक्षा विभाग का प्रमुख शासन सचिव बना दिया गया है। इसी आदेश के तहत शिक्षा की प्रमुख शासन सचिव अंजली कुमार सिंह को कृषि विभाग में प्रमुख शासन सचिव का पद दिया गया है। अंजली को कला, संस्कृति और युवा मामलात विभाग का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। इसी आदेश में सरकार ने शहरी विकास विभाग का जिम्मा संभाल रहे प्रमुख शासन सचिव को पशुपालन विभाग का जिम्मा सौंपा है। साथ ही साथ पंचायती राज विभाग के प्रमुख शासन सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव का तबादला करके सरकार ने संसदीय मामलात विभाग भेज दिया है। श्रम विभाग के प्रमुख शासन सचिव को भी बदल दिया गया है। इसी क्रम में कई और आईएसएस अधिकारी बदल दिए गए हैं। इस रीशफल को बिहार में बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तौर पर देखा जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment