'सच के साथी सीनियर्स' टीम आज जयपुर में, भ्रामक खबरों की होगी पहचान


जयपुर। Dainik Jagran समूह की चर्चित वेबसाइट विश्वास न्यूज भ्रामक खबरों की दुनिया के बीच सच को टटोलने और सच को पहचानने पर काम कर रही है। विश्वास न्यूज की एक टीम देशभर के बड़े-छोटे शहरों में सच के साथी सीनियर्स अभियान के जरिए अवेयरनेस सेमिनार्स का आयोजन कर रही है। इसी क्रम में सच के साथी सीनियर्स टीम आज जयपुर में होगी।

दैनिक जागरण की वेबसाइट विश्वास न्यूज की ओर से आयोजित होने जा रही इस सेमिनार में वरिष्ठ नागरिकों को डिजिटल सेफ्टी के तरीकों के साथ तेजी से वायरल हो रही फर्जी खबरों, भ्रामक खबरों की पहचान के तरीके बताए जाएंगे। यह सेमिनार सजगता और जागरुकता जगाने का अनूठा मिश्रण है, क्योंकि ऑनलाइन फ्रॉड, फर्जी खबरें, भ्रामक सूचनाएं और भ्रामक खबरों के जरिए समाज में व्यक्ति, वर्ग को प्रभावित करने से बचाया जा सकता है। गूगूल न्यूज इनिशिएटिव (जीएनआई) के सौजन्य से संचालित हो रहे इस कार्यक्रम का अकादमिक भागीदार अहमदाबाद का मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्यूनिकेशंस है। यह कार्यक्रम 15 राज्यों के 50 शहरों के आयोजित किया जा रहा है और नवंबर से फरवरी 2024 तक चार महीने चलेगा।

Share on Google Plus

Publisher

0 comments:

Post a Comment