Dr Apala Mishra Indian Foreign Services की अधिकारी हैं। UPSC 2020 बैच में AIR 9 सिक्योर करने के बाद भी उन्होंने IFS में अपना करियर चुना। मूल रूप से गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) से ताल्लुक रखने वाली Apala Mishra के पिता Amitabh Mishra Indian Army में कर्नल, उनकी माँ Dr Alpana Mishra Delhi University में हिंदी भाषा की प्रोफेसर हैं। Apala के भाई Abhishek Mishra Indian Army में Major हैं।
Dehradun से 10वीं पास करने के बाद Apala ने रोहिणी दिल्ली से 12वीं की। आगे की पढ़ाई के लिए Army College चलीं गईं और वहां से अपनी BDS की डिग्री पूरी की। BDS की डिग्री के बाद Apala ने UPSC का मानस बनाया और पहले 2 अटेम्प्ट में सफलता हाथ नहीं लगी। लेकिन Apala Mishra में हार नहीं मानी और अगले ही चांस में All India 9th Rank हासिल करके IFS को चुना।
UPSC के सफर में मिले अनुभवों पर आधारित यह वीडियो उन सभी अप्रेंटिस के लिए बेहद उपयोगी है, जो दिन-रात एक करके छोटे-बड़े शहरों से UPSC क्रैक करने का सपना लिए जुटे हुए हैं।
Click Here and Watch Full Video
0 comments:
Post a Comment