गौरतलब है कि कई दिनों से इलाके में चले आ रहे उपद्रव को शांत करवाने और मौके को संभालने फं्रट पर आईपीएस कालूराम रावत, एएसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, इंस्पेक्टर संजीव स्वामी, हिमांशु सिंह सहित अन्य अधिकारी डटे रहे, लेकिन जापता आगे नहीं बढ़ा। आईजी बिनीता ठाकुर, डीएसपी प्रेम धनदेव और प्रशिक्षु आईपीएस रंजीता शर्मा इस माहौल में लगातार मोर्चा संभाले रही। आगजनी कर रहे, पथराव कर रहे उपद्रवियों के बीच इन अधिकारियों ने फोर्स को पीछे हटने की बजाय लगातार डटे रहने और मौका संभालने के लिए बेहद समझदारी और साहस से संभाले रखा। आज उपद्रव खत्म होने के बाद मौके पर बहादुरी से डटे रहने वाले अफसरों की तारीफ का जब मौका आया, तो आरपीएस प्रेम धनदेव के साहस के चर्चे चौतरफा हो रहे हैं।
RPS प्रेम धनदेव की बहादुरी और साहस के हैं चर्चे
उदयपुर। जिले के खेरवाड़ा में बीते दिनों उपद्रवियों ने पथराव किया। जमकर उत्पात मचाया। उत्पात भी ऐसा कि पुलिसकर्मी ही डर से भाग छूटे। लेकिन इस बिगड़े माहौल में युवा आरपीएस अधिकारी प्रेम धनदेव ने बिलकुल भी साहस नहीं खोया। एक ओर उपद्रवी जमकर पथराव कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर प्रेम अपने साथियों को चीख-चीख कर वापस लौटने और उनमें साहस भरने का काम कर रही थीं।
0 comments:
Post a Comment