सरकार ने एक ताजा आदेश में विनोद कुमार ठकराल को सरकार की महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बोर्ड में शामिल कर लिया है।
इस आदेश के अनुसार विनोद कुमार ठकराल जो अब तक अतिरिक्त सचिव व स्टील मंत्रालय के वित्तीय सलाहकार के पद पर सेवाएं दे रहे थे, अब सेल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का हिस्सा होंगे। गौरतलब है कि सेल महारत्न दर्जे की सरकारी कंपनी है। सेल 1992 में भारतीय स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुई थी और कंपनी को 1997 में नवरत्न का दर्जा पहली बार मिला था। बीते तीन सालों को देखें, तो कंपनी ने वार्षिक औसत 25,000 करोड का कारोबार किया है। साथ ही सेल के करीब 20 देशों में अपने कार्यालय हैं।
0 comments:
Post a Comment