नई दिल्ली। भारतीय पुलिस सेवा के युवा टे्रनी देवेश कुमार महला का दिल्ली स्थित नेपाली पार्क के पास देर रात एक्सीडेंट हो गया। इस सड़क हादसे में उनके दोस्त कर्मवीर जो आईएएस की तैयारी कर रहे थे का निधन हो गया है। देवेश अपने दोस्त कर्मवीर के साथ बाइक पर सवार थे, जिन्हें कश्मीरी गेट की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।
घटना शनिवार रात करीब 11 बजे की है, जब देवेश और कर्मवीर बाइक पर सवार होकर गजटेड ऑफिसर्स मैस जा रहे थे। उपलब्ध जानकारियों से पता चला है कि देवेश जयपुर के रहने वाले हैं और कर्मवरी चुरू जिले के रहने वाले थे। महला की ड्यूटी फिलहाल सीलमपुर पुलिस स्टेशन में है। वे यहां बतौर एसीपी तैनात हैं। इस मामले के अभियुक्त ट्रक सवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। देवेश के अनुसार यह हादसा ओवरटेक के प्रयास में हुआ है। हादसे के बाद कर्मवीर को अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
0 comments:
Post a Comment