संजीव सरन अब आयुक्त लखनऊ, आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली


बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने 10 आईएएस अधिकारियों को इधर-उधर कर दिया है। इस सूची में वरिष्ठ आईएएस संजीव सरन  भी शामिल हुए हैं। संजीव अब तक संस्कृति एवं पर्यटन विभाग में सचिव पद का जिम्मा संभाल रहे थे, अब नई जिम्मेदारी के तौर पर लखनऊ के आयुक्त का जिम्मा संभालेंगे।
इसी क्रम में प्रमुख शासन सचिव, शिक्षा विभाग टी. वेंकटेश को अब नई जिम्मेदारी के तौर पर आयुक्त अलीगढ़ का पद सौंपा गया है। अतिरिक्त प्रबंध निदेशक, यूपीएसआरटीसी सुधीर कुमार दीक्षित को अब सचिवालय में विशेष सचिव के पद पर तैनाती दी गई है। आईएएस राजेश कुमार जो प्रतीक्षारत थे को सुधीर कुमार की जगह लगा दिया गया है। साथ ही सत्यजीत ठाकुरर को खादी ग्रामोद्योग विभाग में प्रमुख शासन सचिव का पद सौंपा गया है। कानपुर के अतिरिक्त विकास आयुक्त वेद प्रकाश अब रामगंगा कमाण्ड प्रोजेक्ट के प्रशासक का जिम्मा संभालेंगे। शहरी विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव सदाकान्त को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया गया है। साथ ही साथ खान विभाग के साथ आईटी व इलेक्ट्रोनिक्स में प्रमुख शासन सचिव का कामकाज संभाल रहे जेवेष नंदन का सरकार ने इसी आदेश में लखनऊ स्थित एनईडीए का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया है।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment