उड़ीसा काडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और 1981 बैच से ताल्लुक रखने वाले रंगलाल जामुडा अब केन्द्र सरकार मे सेवाएं देंगे। रंगलाल को सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंपते हुए कृषि मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव का जिम्मा सौंप दिया है।
गौरतलब है कि रंगलाल अपने मूल काडर में कई महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवाओं का अनुभव ले चुके हैं। साथ ही वे केन्द्रीय विद्यालय संगठन के आयुक्त के तौर पर भी सेवा दे चुके हैं। रंगलाल इस नए पद पर आने से पहले उड़ीसा काडर में ही कृषि विभाग में प्रमुख शासन सचिव पद पर सेवाएं दे रहे थे। साथ ही उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग, वित्त, उच्च शिक्षा, यातायात, ऊर्जा, उद्योग सहित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में भी सेवाएं दी हैं। रंगलाल अब तक करीब नौ प्रशिक्षणों में भी भाग ले चुके हैं और काडर में अपनी छवि और बेहतर कामकाज की वजह से खास पहचान रखते हैं।
0 comments:
Post a Comment