भारत के उपराष्ट्रपति मो. हामिद अंसारी इन दिनों उजबेकिस्तान के दौरे पर हैं। इस तीन दिवसीय दौरे पर हामिद का स्वागत उजबेकिस्तान पहुंचने पर राष्ट्रपति इस्लाम करीमोव ने किया। यहां ताशकंद में हुई इस मुलाकात से दोनों देशों के रिश्तों में और मजबूती की उम्मीद की जा रही है।
इस यात्रा पर हामिद ने जवाहरलाल नेहरू इंडिया-उजबेकिस्तान सूचना प्रौद्योगिकी केन्द्र, ताशकन्द के उन्नयन के लिए हस्ताक्षर भी किए हैं। इस अवसर पर विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) सुधीर व्यास भी अंसारी के साथ मौजूद थे। साथ ही उजबेकिस्तान की ओर से इस समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए विदेश आर्थिक संबंध निवेश और व्यापार मंत्री ई. जेनीव मौजूद थे। अंसारी इस यात्रा के दौरान लाल बहादुर शास्त्री स्मारक, ताशकंद में पुष्पांजली भी अर्पित करने पहुंचे। इधर हामिद ने आज उजबेकिस्तान के समरकन्द स्थित अमीर तैमूर के मकबरे के दर्शन किए। इस दौरे पर उपराष्ट्रपति के साथ कई सरकारी अधिकारी शामिल हैं। हामिद का यह दौरा कल शुक्रवार को पूरा हो रहा है।
0 comments:
Post a Comment