एक ताजा आदेश में सरकार ने तीन आईएएस और दो पंजाब प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को इधर-उधर कर दिया है। इस आदेश के अनुसार आईएएस यशवीर महाजन जो अब तक डिप्युटी कमिशनर, फतेहगढ़ साहिब के पद पर सेवाएं दे रहे थे, अब नई जिम्मेदारी के तौर पर प्रबंध निदेशक उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का जिम्मा देखेंगे। इस पद पर अब तक एम.पी. अरोड़ा सेवाएं दे रहे थे, जिन्हें नई जिम्मेदारी के तौर पर डिपार्टमेंट ऑफ कॉपरेशन में बतौर प्रबंध निदेशक सेवाएं देंगे।
इसी सूची में आईएएस अरुण शेखरी का भी तबादला कर दिया गया है। अरुण अब नई जिम्मेदारी के तौर पर फतेहगढ़ साहिब के डिप्युटी कमिशनर के पद पर सेवाएं देंगे। इस पद पर अब तक आईएएस यशवीर महाजन सेवाएं दे रहे थे। सूची में पंजाब प्रशासनिक सेवा के जिन दो अधिकारियों को भी शामिल किया गया है उनमें अशोक कुमार सिक्का और जे.सी. सबरवाल शामिल हैं।
0 comments:
Post a Comment