तमिलनाडु काडर के आईपीएस अधिकारी अपने अंदाज और दंबंगता के लिए पूरे देश में मशहूर हैं। इन्हीं के बीच चर्चित आईपीएस डॉ. के. जयंत मुरली का कद बढ़ाते हुए सरकार ने उन्हें प्रमोट कर दिया है।
डॉ. मुरली 1991 बैच के आईपीएस हैं और अब तक डीआईजी, चेन्नई दक्षिण के पद पर सेवाएं दे रहे थे। अब मुरली को प्रमोट करते हुए सरकार ने महानिरीक्षक पुलिस बना दिया है। मुरली इससे पहले भी कई महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवा दे चुके हैं। अपनी ईमानदारी, कामकाज को लेकर समर्पित रवैया उन्हें काडर के उम्दा अधिकारियों में शामिल करता रहा है। पुलिस सेवा के दौरान कई पेचिदा मामलों को निपटाने का श्रेय भी मुरली को दिया जाता है।
0 comments:
Post a Comment