एक ताजा आदेश में उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 15 अधिकारियों को इधर-उधर कर दिया है। गुरुवार देर रात सरकार की ओर से जारी एक आदेश में नोएडा, ग्रेटर नोएडा एण्ड यमुना एक्सप्रेस अथॉरिटी के अध्यक्ष राकेश बहादुर का तबादला कर लखनऊ में नियुक्ति दे दी है। राकेश अब यहां पांच संभागों का कामकाज संभालेंगे।
राकेश के अलावा इस सूची में यातायात आयुक्त आलोक कुमार को उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन का प्रबंध निदेशक बना दिया गया है। लखनऊ के नए आयुक्त की जिम्मेदारी इस आदेश में संजीव दुबे को दे दी गई है। संजय प्रसाद फैजाबाद का आयुक्त और अतुल कुमार को मिर्जापुर का आयुक्त बना दिया गया है। आईएएस जे.पी. गुप्ता अब गोरखपुर के आयुक्त बना दिए गए हैं और अनिल गर्ग को बरेला का आयुक्त नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में अलीगढ़ के जिला कलक्टर आलोक कुमार को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम, वाराणासी का प्रबंध निदेशक बना दिया गया है। ललितपुर के जिला कलक्टर रणवरी प्रसाद को दक्षांचल विद्युत वितरण निगम, आगरा का प्रबंध निदेशक बना दिया गया है। इसी तरह मैनपुर के जिला कलक्टर विजय विश्वास पंत को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम, मेरठ का प्रबंध निदेशक बना दिया गया है। विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा अरिंदम भट्टाचार्य को नई जिम्मेदारी के तौर पर विशेष सचिव, ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही के. रवीन्द्र को ग्रामीण विकास विभाग में आयुक्त का जिम्मा सरकार ने सौंप दिया है। मिर्जापुर के आयुक्त पी.बी. जगमोहन को सचिव, सामान्य प्रशासन का पद दिया गया है और के. राम मोहन राव को सामाज कल्याण विभाग में सचिव बना दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment