दिल्ली गैंग रेप की गाज गिरी, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले


बीते महीने की 16 तारीख को दिल्ली में हुए गैंग रेप मामले में भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों पर गाज गिरी है। दिल्ली पुलिस की ओर से मामले को संभालने में नाकाम रहने के चलते प्रशासनिक फेरबदल किया गया है।
सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए दिल्ली पुलिस के स्पेशल पुलिस कमिशनर (ऑपरेशंस) दीपक मिश्रा को लॉ एण्ड ऑर्डर बनाए रखने का जिम्म सौंपा है। दीपक 1984 बैच के आईपीएस हैं। लॉ एण्ड ऑर्डर का जिम्मा संभाल रहे स्पेशल कमिशनर धर्मेन्द्र कुमार को सरकार ने अब क्राइम ब्रांच भेज दिया है। धर्मेन्द्र 1984 बैच से ही ताल्लुक रखते हैं। इसी बैच के आईपीएस और स्पेशल पुलिस कमिशनर (जनरल और एडमिनिस्टे्रशन) टी.एन. मोहन को अब तबादले के बाद स्पेशल पुलिस कमिशनर (ऑपरेशन) के पद का जिम्मा सौंपा है। हालांकि इस आदेश को लेकर सरकार किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से बचाव कर रही है और सामान्य प्रक्रिया में तबादलों की बात कही जा रही है, लेकिन आंतरिक सूत्रों के अनुसार यह गाज मामला सही समय पर नहीं संभाल पाने की वजह से गिरी है।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment