उत्तर प्रदेश में वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले


उत्तर प्रदेश में एक ओर से भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों का आईएएस वीक मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के कई अधिकारियों को इसी बीच इधर-उधर कर दिया गया है।
तबादला आदेश में जिन अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है उनमें इंफ्रास्ट्रक्चर एण्ड इंडस्ट्रियल डेवल्पमेंट कमिशनर (आईआईडीसी) ए.के. गुप्ता भी शामिल हैं। गुप्ता इंफ्रास्ट्रक्चर एण्ड इंडस्ट्रियल डिपार्टमेंट, आईटी एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट के प्रमुख शासन सचिव भी थे को अब रेवेन्यू बोर्ड का सदस्य बना दिया गया है। माना जा रहा है कि गुप्ता को यह पनिशमेंट पोस्टिंग दी गई है। इसी क्रम में तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजीव कपूर का कामकाज संभाल रहे थे, अब अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर इंफ्रास्ट्रक्चर एण्ड इंडस्ट्रियल डिपार्टमेंट के प्रमुख शासन सचिव और उद्योग बंधु के निदेशक के तौर पर भी सेवाएं देंगे। लखनऊ के आयुक्त संजीव मित्तल को अब उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन का अध्यक्ष बना दिया गया है। साथ ही उन्हें उत्तर प्रदेश स्टेट पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन सहित उत्तर प्रदेश पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन का प्रमुख शासन सचिव का जिम्मा भी सौंप दिय गया है।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment