राजस्थान सरकार ने चिंतन शिविर के लिए 28 आरएएस लगाए




सरकार ने 20 जनवरी को जयपुर में होने जा रहे कांग्रेस के चिंतन शिविर की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। आज एक ताजा सूची जारी करते हुए सरकार ने 28 अधिकारियों को गुरुवार को तय कामकाज संभालने को कहा गया है।
इन अधिकारियों में आरएएस अल्का मीणा, अनिल कुमार अग्रवाल, अनीता मीणा, अशोक कुमार शर्मा-1, बाबूलाल यादव, द्वारका प्रसाद गुप्ता, मधु रघुवंशी, हरिसिंह राठौड़, हरिन्द्र सिंह, कैलाश चन्द यादव, केसरलाल मीणा, खजान सिंह, लोकेश कुमार सहल, ममता राव, मनीष गोयल, मूलचन्द, मुकेश कुमार मीणा, नरेश कुमार शर्मा, नीतू बारूपाल, ओंकारमल, पुखराज सेन, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, रश्मि शर्मा, रेणु खण्डेलवाल, शंकरलाल सैनी, सुनील भाटी, त्रिभुवनपति और नगर निगम जयपुर के आयुक्त विरेन्द्र सिंह शामिल हैं। इन सभी अधिकारियों को 17-20 जनवरी के मध्य चिंतन शिविर आयोजन में भाग लेने के लिए जयपुर आने वाले राज्य अतिथियों के प्रोटोकॉल एवं आवास व्यवस्था संबंधी कार्य देखने के लिए कहा गया है।

Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment