केन्द्र सरकार के एक आदेश के बाद पंजाब राज्य सेवा के 18 अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा देकर आईएएस बना दिया गया है। इस ताजा आदेश में तेजेन्द्र पाल सिंह, चंदर गिंडा, मानवेश सिंह सिद्धू, धर्मपाल, गगनदीप सिंह बरार, बलविंदर सिंह धालीवाल, अरुण सेखरी, मंजीत सिंह नारंग, डी.एस. मंगत, जसविंदर कौर, इंदू मल्होत्रा, अमर प्रताप सिंह व्रिक, गुरप्रीत कौर स्पारा, प्रीत देव सिंह शेरगिल, गुरवॉलिन सिंह, अश्विनी कुमार, रवीन्द्र सिंह और रितु अग्रवाल शामिल हैं।
सभी अधिकारियों को ऑफिसर्स टाइम्स की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं।
0 comments:
Post a Comment