ललित के. पंवार भारत सरकार में सचिव स्तर की सूची में शामिल


 एक ताजा सरकारी आदेश में राजस्थान काडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और 1979 बैच के आईएएस ललित के. पंवार को केन्द्र में सचिव स्तर की सूची में सम्मिलित कर लिया गया है।
इस आदेश के बाद भारत सरकार के लिए सचिव स्तर पर पंवार सेवाएं दे सकेंगे। अमेरिका से पर्यटन में डॉक्टरेट की डिग्री ले चुके पंवार संस्कृत शिक्षा विभाग में सेवाएं दे रहे हैं। काडर में कई महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवा का अनुभव रखने वाले पंवार फिलहाल प्रमुख शासन सचिव स्तर पर जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। पंवार श्रम एवं रोजगार विभाग, शहरी विकास विभाग, खनन, केबिनेट सेक्रेटरेट, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, पर्यटन विभाग इत्यादि में सेवाएं दे चुके हैं। पंवार 1997 और 2003 में यूके व नीदरलैण्ड से टे्रनिंग भी ले चुके हैं।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment