राजस्थान सरकार में उच्च अधिकारियों के तबादला आदेशों का सिलसिला जारी है। राज्य सरकार के एक ताजा आदेश में सरकार ने दौसा जिला कलक्टर आर.एस. जाखड़ का तबादला कर दिया है।
जाखड़ अब करौली जिले के जिला कलक्टर व जिला मजिसट्रेट पद पर सेवाएं देंगे। यह आदेश आज ही जारी किया है, जिसे तुरंत प्रभावी माना गया है। जाखड़ 2004 बैच के आईएएस हैं और दौसा कलक्टर से पहले कॉपरेटिव में प्रबंध निदेशक पद का जिम्मा भी संभाल चुके हैं। जाखड़ के तबादले के साथ ही करौली में जिला कलक्टर व जिला मजिसट्रेट पद पर सेवाएं दे रहे वरिष्ठ आरएएस अधिकारी ज्ञान प्रकाश शुक्ला का तबादला भरतपुर जिला कलक्टर व जिला मजिसट्रेट पद के लिए कर दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment