पाली कलक्टर नीरज के.पवन ने किया पौधा रोपण


चर्चित युवा आईएएस और 2003 बैच के राजस्थान काडर के अधिकारी नीरज के पवन ने आज पाली जिला मुख्यालय पर पौधा रोपण किया। सामाजिक सरोकारों से गहरा नाता रखने वाले नीरज अपने इसी अंदाज और आम आदमी से जुड़ाव के लिए पहचाने जाते हैं।
पौधा रोपण के साथ-साथ नीरज ने जिला परिवहन कार्यालय में हाई सिक्यूरिटी प्लेट का उद्घाटन भी किया। साथ ही इस अवसर पर पाली के नागरिकों से अपनी गाडिय़ों पर हाई सिक्यूरिटी प्लेट लगवाने और ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने की अपील की।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment