गुजरात में बहुप्रतीक्षित तबादला सूची आ गई है। इस बड़ी सूची का इंतजार बीते दो सप्ताह से गलियारों में हो रहा था। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार गुजरात सरकार ने ऐसे सभी आईएएस अधिकारियों को इधर-उधर कर दिया है, जो तीन या तीन से ज्यादा वर्षों से एक ही जगह सेवाएं दे रहे थे।
इन अधिकारियों में 21 जिला कलक्टर व जिला विकास अधिकारी भी शामिल थे, जिन्हें आज एक आदेश जारी कर बदल दिया गया है। साथ ही आठ ऐसे अधिकारी भी इस सूची में शामिल हैं, जो गुजरात राज्य सेवा से ताल्लुक रखते हैं और जिन्हें पिछले दिनों आईएएस काडर मे प्रमोट भी किया गया था। तीन जूनियर टाइम स्केल अधिकारियों को सीनियर टाइम स्केल में सरकार ने प्रमोट कर दिया है। साथ ही 2010 बैच के तीन आईएएस जो अब तक प्रोबेशन में सेवाएं दे रहे थे, को कंनफर्म कर दिया गया है। इस कंनफर्मेशन के साथ ही उन्हें सहायक कलक्टर के पद पर भी लगा दिया गया है। आनंद, भरूच, वल्साड़, जामनगर, कच्छ, सबरकांथा और सूरत का तबादला कर दिया गया है। जिला विकास अधिकारियों को आठ जिलों पर बतौर जिला कलक्टर भेजा गया है। इनमें भावनगर, डांग, गांधीनगर, राजकोट, वल्साड, पोरबंदर, नर्मदा-राजपीपला और बनासकांथा के जिला विकास अधिकारी शामिल हैं, जिन्हें इधर-उधर किया गया है।
इन अधिकारियों में 21 जिला कलक्टर व जिला विकास अधिकारी भी शामिल थे, जिन्हें आज एक आदेश जारी कर बदल दिया गया है। साथ ही आठ ऐसे अधिकारी भी इस सूची में शामिल हैं, जो गुजरात राज्य सेवा से ताल्लुक रखते हैं और जिन्हें पिछले दिनों आईएएस काडर मे प्रमोट भी किया गया था। तीन जूनियर टाइम स्केल अधिकारियों को सीनियर टाइम स्केल में सरकार ने प्रमोट कर दिया है। साथ ही 2010 बैच के तीन आईएएस जो अब तक प्रोबेशन में सेवाएं दे रहे थे, को कंनफर्म कर दिया गया है। इस कंनफर्मेशन के साथ ही उन्हें सहायक कलक्टर के पद पर भी लगा दिया गया है। आनंद, भरूच, वल्साड़, जामनगर, कच्छ, सबरकांथा और सूरत का तबादला कर दिया गया है। जिला विकास अधिकारियों को आठ जिलों पर बतौर जिला कलक्टर भेजा गया है। इनमें भावनगर, डांग, गांधीनगर, राजकोट, वल्साड, पोरबंदर, नर्मदा-राजपीपला और बनासकांथा के जिला विकास अधिकारी शामिल हैं, जिन्हें इधर-उधर किया गया है।
0 comments:
Post a Comment