केन्द्र सरकार की ओर से जारी एक ताजा सूचना में देश में 3032 भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों की कमी बताई गई है। सरकार ने इस बात के लिए भी सहमती प्रकट की है कि जल्द ही इन खाली पदों को भरा जाएगा।
केन्द्र के अनुसार कुल 3032 रिक्त पदों में 1777 आईएएस, 1255 आईपीएस के पद खाली हैं। सरकार ने यह भी मंशा जताई है कि इन पदों को भरने के लिए डायरेक्ट रिक्रूटमेंट कोटा उपयोग में लाया जाएगा। जबकि प्रमोशन से भरे जाने वाले पदों को लेकर चयन समिति बहुत कुछ तय करने वाली है। प्रमोशन में राज्य सेवा अधिकारियों को प्रमोट कर इन पदों को भरने का मामला चल रहा है। रिक्त पदों के ताजा आंकड़ो को टटोलें, तो उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 216, बिहार में 128, मध्य प्रदेश में 118, अरुणाचल-गोवा-मिजोरम-यूनियन टेरेटरीज में 116, राजस्थान में 112 और झारखण्ड सहित अन्य काडर मिलाकर करीब 100 पद ऐसे हैं, जहां अधिकारियों को लगाया जाना है।
गौरतलब है कि देशभर में आईएएस के कुल पद 6154 और आईपीएस के 3475 पद सृजित हैं, लेकिन अधिकारियों की कमी के चलते कई अधिकारियों के पास विभागो के अतिरिक्त जिम्मे हैं।
0 comments:
Post a Comment