हरियाणा में गरिमा मित्तल सहित 3 आईएएस और 22 एचसीएस अधिकारी इधर-उधर


सरकार ने एक आदेश जारी कर हरियाणा के कुल 25 अधिकारियों को इधर-उधर किया है। इनमें तीन आईएएस और 22 राज्य सेवा अधिकारी हैं। 
इस तबादला प्रक्रिया में शामिल आईएएस अधिकारियों में गरिमा सिंह को अग्रिम आदेश तक प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। माना जा रहा है कि गरिमा हिसार में एसडीएम लगाई जा सकती हैं। हिसार में एसडीएम पद की जिम्मेदारी अमरदीप जैन संभाल रहे थे, जिन्हें अब तबादले के तहत एस्टेट ऑफिसर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, हिसार में भेज दिया गया है। इसी क्रम में आईएएस प्रभजोत सिंह को भी अग्रिम आदेशों तक प्रतीक्षा सूची में रखा गया है, जिन्हें एसडीएम, जाघाधरी व एस्टेट ऑफिसर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जाघाधरी लगया जा सकता है। इस पद पर अब तक सतबीर सिंह सेवाएं दे रहे थे, जिन्हें हरियाणा रोडवेज में जी.एम.के पद की जिम्मेदारी संभलाई गई है। वे अब यमुनानगर में रहते हुए सेवाएं देंगे। इसी तरह हरियाणा राज्य सेवा के 22 अधिकारियों के भी सरकार ने तबादले कर दिए हैं।

Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment