अशोक प्रसाद ने संभाली जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी


इंटेलिजेंस ब्यूरो के वरिष्ठ और चर्चित अधिकारी अशोक प्रसाद ने पुलिस महानिदेशक जम्मू-कश्मीर की जिम्मेदारी संभाल ली है। आंध्र प्रदेश काडर के 1979 बैच के अधिकारी प्रसाद अब इस जिम्मेदारी के साथ 1.2 लाख की पुलिस फोर्स की कमान संभालेंगे।
बताया जा रहा है कि प्रसाद की यह नियुक्ति गृह मंत्रालय और कश्मीर सरकार दोनों की मजबूत सहमति के बाद हुई है। प्रसाद इससे पहले भी कश्मीर में सेवाएं दे चुके हैं। चार साल पहले वे इंटेलीजेंस ब्यूरो में यहां डिप्युटी डायरेक्टर पद पर तैनात थे। बीते साल ही उन्हें अतिरिक्त निदेशक, आईबी, कश्मीर के पद की जिम्मेदारी दी गई थी। मूलत: बिहार के रहने वाले प्रसाद आईबी के शीर्ष अधिकारियों की टीम में शामिल माने जाते रहे हैं। वे नेपाल में भारतीय दूतावास के पहले सचिव पद (1995-99) का भी अनुभव ले चुके हैं।  नक्सली गतिविधियों के खिलाफ सफल अभियानों के लिए प्रसाद की खास छवि है। अपने नए पद की जिम्मेदारी लेते हुए प्रसाद ने कहा है कि कश्मीर के हालात बेहतर हैं। यहां लोग पहले से ज्यादा जागरुक और सुरक्षित हैं।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment