सरकार ने एक आदेश जारी कर मणिपुर काडर के तीन आईपीएस अधिकारियों को प्रमोट किया है। इन अधिकारियों में 1994 बैच के लुफेंग काईलुन को सुपर-टाइम सकेल में आईजी बनाया गया है।
मणिपुर सरकार के कार्मिक विभाग की अंडर सेक्रेटरी युमनाम रोबिता ने यह आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत दो और आईपीएस अधिकारियों को प्रमोट किया गया है। इन अधिकारियों में 1998 बैच के डॉ. एस. बोचा सिंह और इसी बैच की लक्ष्मी प्रसाद शामिल हैं। इन तीनों ही अधिकारियों को वेतन वृद्धि और प्रमोशन के सभी लाभ 1 जनवरी, 2012 से लागू किए गए हैं।
0 comments:
Post a Comment