री-शफल के तहत अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम, यूनियन टेरेटरीज (एजीएमयूटी) काडर के 14 अधिकारियों को सरकार ने इधर-उधर कर दिया है। इस आदेश की पालना के लिए सरकार ने अधिकारियों को 15 दिनों को वक्त भी दियाहै और कहा है कि अगले पंद्रह दिनों में उन्हें जहां तबादला किया गया है, कार्यभार लेना होगा।
इस आदेश के मुताबिक कालिंग ताएंग, बोलुंग सिराम, गामली पाडू और नानी माली को दिल्ली नियुक्ति दी गई है। इनके अलावा चार और अधिकारियों को गोवा भेज दिया गया है। इन चार अधिकारियों में हैज बाट, कापा कोहली, हैज खोड़ा शाईला सहित तालेम टपोक को गोवा भेज दिया गया है। इसी आदेश के तहत ओनित पेनांग को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह भेजा गया है। साथ ही जोकी अंगू और टी.टी. गामधिक को पुदुचेरी भेज दिया गया है।
सरकार ने इस आदेश में चंचल यादव को दादर और नगर हवेली, अभिषेक देव को चण्डीगढ़, वी.पी. राव को गोवा, टी.एम. बालाकृष्णन को गोवा और रमेश तिवारी को दिल्ली जाने का आदेश दिया है।
0 comments:
Post a Comment