री-शफल के एक आदेश में पंजाब सरकार ने अधिकारियों के कुल 23 तबादले किए हैं। इन अधिकारियों में 12 आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं।
इन 12 आईएएस अधिकारियों में फाईनेंशियल कमिशनर (रेवेन्यू व एनआरआई अफेयर्स) एन.एस. कांग, संसदीय मामलात सचिव रौशन सोनकरिया, ऊर्जा सचिव अनिरुद्ध तिवारी, ग्रेटर मोहाली एरिया डेवल्पमेंट अथॉरिटी के प्रशासक सर्वजीत सिंह शामिल हैं। इसी आदेश के तहत पंजाब सिविल सेवाओं के जरिए आए अधिकारियों में स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी, डिप्यूटी चीफ मिनिस्टर मानवेश सिंह सिद्धू, स्पेशल सेक्रेटरी (पर्सनल) अरुण शेखरी और मुक्तसर एडीशनल डिप्यूटी कमिशनर बलदेव सिंह शामिल हैं।
0 comments:
Post a Comment