सी.एस. सी.के. मैथ्यू की पारदर्शी पहल


राजस्थान के मुख्य सचिव सी.के. मैथ्यू ने सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सीधे आम आदमी से सुझाव मांगने की विशेष पहल की है। 
विशेषज्ञों की मानें, तो सरकार को मजबूती देने, पारदर्शी प्रशासनिक व्यवस्था बनाने और आम और खास वर्ग से सुझाव लेकर उन्हें लागू करने की यह प्रणाली बेहद कारगर साबित होगी। इस योजना से न केवल प्रशासनिक खामियों में उलझे मामले सीधे मैथ्यू तक पहुंचेंगे, बल्कि सरकार आईडिया जनरेशन के मामले में एक कॉर्पोरेट समूह की तरह त्वरित निर्णय लेने में कामयाब होगी। इससे एक विशेष वर्ग को भी सरकार संतुष्ट करने में कामयाब होगी, जो सिस्टम में बदलाव को लेकर सुझावों पर सक्रिय रहता है।

मुख्य सचिव को सीधे सुझाव इस ई मेल पर भेजे का सकते हैं-  talk2cs@rajasthan.gov.in
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

1 comments:

  1. Anonymous12:39

    We are proud of such a great officer like Mr C.K.Mathew....c.s.jain

    ReplyDelete