वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पंकज द्विवेदी इसी महीने सेवानिवृत्त हो रहे हैं। महीने की आखरी तारीख को भारतीय प्रशासनिक सेवाओं को द्विवेदी अलविदा कहेंगे। द्विवेदी 1975 बैच के अधिकारी हैं।
गौरतलब है कि अपने कामकाज और ऊंचे ताल्लुकातों की वजह से द्विवेदी चर्चा में रहे हैं। द्विवेदी के सेवानिवृत्त होने की वजह से आंध्र सरकार ने इस पद के लिए नाम फाइनल करने की कवायद शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि द्विवेदी के बैच से फिलहाल काडर में अपनी सेवाएं दे रहे चार अधिकारियों सहित 1976 बैच के अधिकारियों को भी इस दौड़ में शामिल किया जा सकता है। द्विवेदी के ही बैच के अधिकारियों में रेंतालाल चन्द्रशेखर, तिश्याराक्षित चटर्जी, श्रीपद भालेरा और उर्मिला सुब्बाराव फिलहाल काडर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। साथ ही 76 बैच के अधिकारियों में राजन हबीब ख्वाजा और मिनी मैथ्यू शामिल हैं।
0 comments:
Post a Comment