नई दिल्ली। कॉर्पोरेट जगत में राजस्थान की खासी पकड़ है। बड़े ओहदों, बड़ी जिम्मेदारियों पर राजस्थानी ऑफिसर्स खासे कामयाब रहे हैं। इसी क्रम में मूलत: बीकानेर से ताल्लुक रखने वाले गुरदीप सिंह ने भी टेलीकॉम इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल किया है। अनिल अंबानी गु्रप की कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशन ने गुरदीप सिंह को मोबाइल सेवा देने वाले वायरलैस कारोबार का चेयरमेन और सीईओ बनाया है।
इस जोरदार जंप के साथ-साथ गुरदीप सिंह को कंपनी ने एक औ तोहफा दिया है। गुरदीप अब रिलायंस के प्रबंधन बोर्ड के सदस्य भी होंगे। गौरतलब है कि गुरदीप सिंह की शिक्षा-दीक्षा पिलानी में हुई और करीब 29 साल पहले उन्होंने कॉर्पोरेट जगत का रुख किया। सिंह के पास दूरसंचार सहित, होम एप्लाइंसेज और इलेक्ट्रोनिक्स की दुनिया का लम्बा अनुभव है।
0 comments:
Post a Comment